एमिली ब्लंट प्रतिभावान कलाकारों में से एक : ड्वेन जॉनसन

Emily Blunt one of the talented artists: Dwayne Johnson
एमिली ब्लंट प्रतिभावान कलाकारों में से एक : ड्वेन जॉनसन
एमिली ब्लंट प्रतिभावान कलाकारों में से एक : ड्वेन जॉनसन
हाईलाइट
  • एमिली ब्लंट प्रतिभावान कलाकारों में से एक : ड्वेन जॉनसन

लॉस एंजेलिस, 24 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री एमिली ब्लंट ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। ऐसे में उनके जंगल क्रूज के सह-कलाकार ड्वेन जॉनसन ने ब्लंट के जन्मदिन पर उनकी खूब तारीफ की।

द रॉक के नाम से भी लोकप्रिय अभिनेता ड्वेन ने इंस्टाग्राम पर सोमवार को लिखा, मेरे प्रिय दोस्त और हमारी पीढ़ी की प्रतिभावान कलाकारों में से एक एमिली ब्लंट को जन्मदिन की शुभकामनाएं। और हां उनके बारे में अच्छी चीजें कहने के लिए कांट्रेक्ट के तौर पर मैं बंधा हुआ हूं। सच तो यह है कि वह परिवार का हिस्सा हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं बहन। तुम 102 के लिए शानदार दिख रही हो।

ड्वेन ने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें दोनों हंस रहे हैं।

Created On :   24 Feb 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story