सिस्टम में एक अस्थायी रुकावट है महामारी : कॉमेडियन अतुल खत्री

Epidemic is a temporary interruption in the system: comedian Atul Khatri
सिस्टम में एक अस्थायी रुकावट है महामारी : कॉमेडियन अतुल खत्री
सिस्टम में एक अस्थायी रुकावट है महामारी : कॉमेडियन अतुल खत्री
हाईलाइट
  • सिस्टम में एक अस्थायी रुकावट है महामारी : कॉमेडियन अतुल खत्री

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। ताइवान एक्सिलेंस द्वारा अगली पीढ़ी के कॉमेडियनों की डिजिटली खोज टेक्नोलॉजी सुपरस्टार्स के दूसरे संस्करण का 9 नवंबर, 2020 को ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है, जिसमें शीर्ष दस प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसमें इस बार ज्यूरी मेंबर के तौर पर शामिल हुए अतुल खत्री संग आईएएनएस लाइफ ने विशेष बातचीत की और कई तरह के सवाल पूछे।

लॉकडाउन के बारे में सुनने के तुरंत बाद मन में सबसे पहले कौन सा ख्याल आया? इस सवाल के जवाब में अतुल ने कहा, ईमानदारी से कहूं, तो मैं काफी परेशान हो गया था। एक लाइव आर्टिस्ट होने के नाते मुझे याद है कि उस वक्त मैं अमेरिका में था और अपनी आंखों के सामने मैंने अपने टूर को पूरी तरह से रद्द हो जाते देखा। एक भी शो में परफॉर्म किए बिना मुझे वापस आना पड़ा। अपने नए शो डैडी कूल के लिए अमेरिका के 18 शहरों में मेरा टूर था, तो जाहिर तौर पर काफी नुकसान हुआ। साल की शुरुआत अच्छे से नहीं हुई, लॉकडाउन में भी सब बिगड़ गया। मुझे पता है कि अब हमें न्यू नॉर्मल का आदी होना है, जो कि ऑनलाइन फॉर्मेट है।

हम इंटरनेट के दौर में जी रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान हमें इसकी जरूरत और भी ज्यादा महसूस होने लगी है। कॉमेडी के संदर्भ में इसे लेकर आपका क्या कहना है? जवाब में वह कहते हैं, हां, मैं मानता हूं कि यह जरूरी है। यह हमें इसकी जरूरत को लेकर आगाह करता है। 18 मार्च को लॉकडाउन हुआ और 2 अप्रैल को मैंने अपना पहला जूम शो किया। मैं उन कॉमेडियनों में से हूं, जिन्होंने ऑनलाइन अपने शो की शुरुआत की। यह हम सभी के लिए एक नया अनुभव रहा है, क्योंकि हम सभी नई चीजों में ढलने की कोशिश में जुटे हुए थे, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं वर्चुअल शो करने के बारे में सीखा। हम इंसान काफी बुद्धिमान हैं, नई चीजों के साथ आसानी से सामंजस्य बिठा लेते हैं। महामारी के चलते हम चुपचाप यूं ही नहीं बैठ सकते थे। घर-परिवार सबकुछ संभालना पड़ता है, तो पहले ही दिन से मेरे दिमाग में यह बात थी कि पैसे तो कमाने हैं।

कॉमेडी के भविष्य को लेकर आपका क्या कहना है? इस पर अतुल ने कहा, मेरे ख्याल से फ्यूचर काफी अच्छा है। मैं महामारी को सिस्टम में एक अस्थायी रुकावट के तौर पर देखता हूं। तनाव के इस दौर में लोग हंसना चाहते हैं। निश्चित रूप से कॉमेडी का एक शानदार भविष्य है और ऐसा खासकर भारत में है। गोवा, बेंगलुरू सहित कई जगहों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के साथ शो की शुरुआत हो चुकी है। जहां तक लग रहा है कि फिर से लॉकडाउन लगने की कोई संभावना नहीं है, तो चीजें जल्द से जल्द पटरी पर आनी शुरू हो जाएंगी। कॉमेडियन जल्द ही मंच पर लौटेंगे।

उन्होंने कहा, मेरे ख्याल से जूम शो, वर्चुअल शो का प्रचलन भी साथ-साथ रहने वाला है, लेकिन हां, जनता के सामने परफॉर्म करने के उस रोमांच की जगह ये कभी नहीं ले सकते। मैंने दुनियाभर में लोगों के लिए शोज किए हैं। जकार्ता, घाना, सिंगापुर, अमेरिका और कनाडा में रह रहे लोगों के लिए मैंने परफॉर्म किया है। मुझे लगता है ऑनलाइन और स्टेज शोज दोनों साथ में रहेंगे।

एएसएन/एसजीके

Created On :   5 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story