एरिका ने 3 साल लंबे रिलेनशिप के बारे में खुलकर बात की
मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री एरिका फर्नाडिंस ने शो कसौटी जिंदगी के अपने सहकलाकार पार्थ समथान को डेट करने की अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार खुलासा कर दिया है कि वह सिंगल नहीं हैं और एक ऐसे शख्स को डेट कर रही हैं, जिसका मनोरंजन उद्योग से ताल्लुक नहीं है।
इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान एरिका ने अपने रिलेनशिप स्टेटस के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, मैं सिंगल नहीं हूं। मैं रिलेशनशिप में हूं और वह इंडस्ट्री से नहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा, हम तीन साल से ज्यादा समय से रिश्ते में हैं। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं।
अभिनेत्री ने बताया कि सहकलाकारों शहीर शेख और पार्थ समथान के साथ रोमांस की अफवाहों ने उन्हें सार्वजनकि रूप से अपने प्रेम संबंध के बारे में बोलने के लिए मजबूर किया।
उन्होंने कहा, कहीं ना कहीं तो इफेक्ट होता है और इसलिए मैं इस बारे में आगे आकर बात करना चाहती थी।
Created On :   28 Jun 2020 3:30 PM IST