इटली में हुई ईशा अंबानी और अजय पीरामल की सगाई, सामने आई फोटोज

Esha Ambani and Ajay Piramals engagement party in Italy,photos
इटली में हुई ईशा अंबानी और अजय पीरामल की सगाई, सामने आई फोटोज
इटली में हुई ईशा अंबानी और अजय पीरामल की सगाई, सामने आई फोटोज

डिजिटल डेस्क, रोम। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल की सगाई की रस्में इटली के लेक कोमो में पूरी हो चुकी हैं। 21 सितंबर को इनकी सगाई का जश्न शुरु हुआ, जो 23 सितंबर को लंच पार्टी के साथ खत्म होगा। दुनिया को इस सगाई की जानकारी मिलने के बाद से ही सगाई की तस्वीरों का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की तस्वीरें सामने आई हैं। नीता अंबानी फैन्स क्लब समेत सोशल मीडिया पर सगाई के फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। 

 

सगाई की तस्वीरें और वीडियो वायरल
वीडियो में अंबानी और पीरामल परिवार की पार्टी का जश्न साफ नजर आ रहा है। वीडियो के साथ ही सगाई की तस्वीरें भी खास है। तस्वीरों में ईशा गोल्डन गाउन में नजर आ रही हैं, तो वहीं आनंद वेलवेट टच ग्रीन शेरवानी में हैं।

 

Created On :   23 Sept 2018 10:12 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story