ईशा देओल ने बेटी के साथ दिया पहला पब्लिक अपीरियंस, नाम के राज से उठा पर्दा

Esha Deols  first public Appearance with her daughter radhya
ईशा देओल ने बेटी के साथ दिया पहला पब्लिक अपीरियंस, नाम के राज से उठा पर्दा
ईशा देओल ने बेटी के साथ दिया पहला पब्लिक अपीरियंस, नाम के राज से उठा पर्दा

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी रविवार रात एक बार फिर नानी बन गई। उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल ने रविवार रात मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। सोमवार दोपहर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। ईशा ने पति और अपने ससुरालवालों के साथ पब्लिक अपीरियंस दी।

Image result for ईशा देओल

उस दौरान ईशा की बेटी पति भरत तख्तानी की गोद में थी, ईशा ने फैंस की ब्लेसिंग्स और विशेज के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। हालांकि ईशा की बेटी का चेहरा कोई देख नहीं पाया, क्योंकि पापा भरत ने कुछ ज्यादा संभालकर बेटी को गोद में उठाया हुआ था। वहीं बेटी के घर पहुंचने से पहले ही उसका रूम पूरी तरह से तैयार कर दिया गया था। राध्या का रूम नेचर थीम पर बेस्ड है। 

Image result for ईशा देओल

सोशल मीडिया पर ईशा और उनके पति भरत तख्‍तानी की कई तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। ईशा और भरत ने इस नन्‍ही परी का नाम भी रख दिया है। दरअसल ईशा और भरत ने अपनी बेटी का नाम पहले ही सोच रखा था। उन्होंने घर पहुंचते ही बेटी का नाम अनाउंस किया। ईशा की मां हेमा मालिनी ने अपनी नातिन का नाम राध्या रखने का रीजन भी बताया। हेमा के मुताबिक "मथुरा के लोग इस बच्‍ची के जन्‍म से बेहद खुश हैं और मथुरा श्रीकृष्‍ण की नगरी है, इसलिए हमने बेटी का नाम राध्‍या रखा है।" बताया जा रहा है कि राध्‍या का नाम राधा से प्रेरित है। गौरतलब है कि हेमा मालिनी मथुरा से लोकसभा सांसद हैं। 

Image result for ईशा देओल

ईशा देओल के पति भरत तख्‍तानी एक बिजनैसमैन हैं और लंबी डेटिंग के बाद 2012 में दोनों की सगाई हुई फिर उसी साल दोनों की शादी हुई। दो महीने पहले उन्‍होंने गोद भराई के मौके पर दोबारा पति भरत संग सात फेरे लिए थे। ईशा 2015 से ही बड़े पर्दे से गायब हैं। वो आखिरी बाद साल 2015 की फिल्‍म "किल देम यंग" में दिखाई दी थी।

Image result for ईशा देओल गोदभराई

बता दें कि हेमा मालिनी दूसरी बार नानी बनी हैं। उनकी छोटी बेटी अहाना देओल ने साल 2014 में बिजनेसमैन वैभव वोहरा से शादी की थी। इस कपल के बेटे डेरिन वोहरा का जन्‍म 11 जून 2015 में हुआ था। 


 

Created On :   24 Oct 2017 11:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story