ईवा मेंडेस बूढ़ी कहे जाने पर नहीं हुईं परेशान

Eva Mendes did not get upset over being called old
ईवा मेंडेस बूढ़ी कहे जाने पर नहीं हुईं परेशान
ईवा मेंडेस बूढ़ी कहे जाने पर नहीं हुईं परेशान
हाईलाइट
  • ईवा मेंडेस बूढ़ी कहे जाने पर नहीं हुईं परेशान

लॉस एंजेलिस, 26 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री ईवा मेंडेस का कहना है कि वह उस ट्रोल से बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं, जिसमें उन्हें बूढ़ी या वयस्क कहा गया है।

एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रोल किए जाने के लगभग एक हफ्ते बाद 45 वर्षीय इस अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि इस तरह की बातों का उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।

मेंडेस ने पीपल डॉट कॉम को बताया, मैं उस शख्स को कुछ कहना चाहती हूं, जिसे मैंने महसूस किया है। देखिए, आपका मतलब जो भी हो, लेकिन मुझे यह खराब नहीं लगा, हालांकि आपने इसे एक तरह से अपमान किए जाने के ढंग से ही कहा था।

उन्होंने आगे कहा, आपको मैं यह बता दूं कि मैं इसे एक प्रशंसा के तौर पर लेती हूं, क्योंकि आज इतने सालों के बाद भी मैं यहीं हूं।

ईवा आगे कहती हैं, यह कहने के बजाय कि मैं 46 की हूं, मैं यह कहना चाहूंगी कि मेरे पास 46 साल हैं, क्योंकि स्पैनिश में यह काफी खूबसूरत है यानी यह मत कहो कि मैं 46 की हूं बल्कि ऐसा सोचो कि मेरे पास 46 साल का तर्जुबा है और यह सोच काफी सशक्त महसूस कराता है।

मेंडेस को उस वक्त आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए हेयर स्टाइल की क्लिप साझा की थी।

Created On :   26 Feb 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story