डिज्नी की परियोजना में विलेन का किरदार निभाना चाहती हैं इवा
- डिज्नी की परियोजना में विलेन का किरदार निभाना चाहती हैं इवा
लॉस एंजेलिस, 27 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री इवा मेंडेस ने इस बात का खुलासा किया है कि वह डिज्नी की किसी परियोजना में विलेन का किरदार निभाना पसंद करेंगी।
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, एंटरटेनमेंट टुनाइट को दिए एक साक्षात्कार में इवा ने बताया कि किस तरह की एक मां होने की जिम्मेदारी को निभाने के चलते उन्होंने अपने काम को कर दिया है और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में डिज्नी की किसी परियोजना में शामिल होने की उनकी इच्छा है।
अभिनेत्री ने कहा, मुझे अभिनय से हमेशा से ही प्यार रहा है। अब चूंकि बच्चे हैं, तो ऐसी कई सारी चीजें हैं जिन्हें मैं नहीं कर पाती हूं, जैसे कि पहले मैं जितनी फिल्में करती थी, अब उतना नहीं कर पाती हूं। इस सूची में ऐसी कई सारी हैं। मैं हिंसात्मक या बहुत ज्यादा सेक्शुअल जैसी किसी परियोजना में काम नहीं करना चाहती।
वह आगे कहती हैं, हां, मुझे डिज्नी पसंद है, तो मैं उसमें काम करना चाहूंगी।
वह यह भी कहती हैं कि डिज्नी की किसी परियोजना में वह राजकुमारी बनने से ज्यादा विलेन बनना पसंद करेंगी।
अभिनेत्री ने इस बारे में कहा, मैं कुछ विलेन टाइप की लड़की हूं। बहुत हद तक उर्सुला (काल्पनिक चरित्र) जैसी..मुझे डिज्नी की फिल्मों के विलेन पसंद हैं। वे काफी मजेदार होते हैं।
Created On :   27 Feb 2020 4:30 PM IST