किसी का भाई किसी की जान से पहले भी बड़ी स्टारकास्ट के साथ बनाई गई हैं फिल्में, इन फिल्मों के किरदारों ने हर घर में बना ली थी पहचान 

Even before Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, films have been made with big starcasts
किसी का भाई किसी की जान से पहले भी बड़ी स्टारकास्ट के साथ बनाई गई हैं फिल्में, इन फिल्मों के किरदारों ने हर घर में बना ली थी पहचान 
ब्लॉकबस्टर फिल्म्स किसी का भाई किसी की जान से पहले भी बड़ी स्टारकास्ट के साथ बनाई गई हैं फिल्में, इन फिल्मों के किरदारों ने हर घर में बना ली थी पहचान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान कहलाने वाले सलमान खान की फिल्म ''किसी का भाई किसी की जान'' ईद के दिन यानी 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। सलमान की यह फिल्म साउथ की फिल्म ''वीरम'' की रीमेक है। इस फिल्म को एक बड़ी स्टारकास्ट के साथ बनाया गया था। भाईजान के साथ इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार वेंकटेश दग्गूपति भी नजर आए थे। इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया था।

हालांकि, इस फिल्म के निर्देशकों ने जितनी कमाई का अनुमान लगाया था, उतना कलेक्शन यह फिल्म नहीं कर पाई और इसे एवरेज रिस्पॉन्स ही मिल पाया। डायरेक्टर की बड़ी स्टारकास्ट को लेकर फिल्म बनाने की रणनीती फैल साबित हुई। लेकिन इससे पहले कई फिल्में रही हैं, जिनको बड़ी स्टारकास्ट के साथ बनाया गया था और वह फिल्में काफी सफल भी साबित हुई। बॉलीवुड में बड़ी कास्ट के साथ फिल्म बनाने के लिए डायरेक्टर सूरज बड़जात्या को महारथी माना जाता हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जो बड़ी स्टारकास्ट के साथ ब्लॉकबस्टर रह चुकी हैं -

हम साथ-साथ हैं

Hum Saath-Saath Hain: We Stand United Hindi Movie Full Download - Watch Hum  Saath-Saath Hain: We Stand United Hindi Movie online  HD Movies in Hindi

साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म हम साथ-साथ हैं एक फैमिली ड्रामा हैं, जिसे बड़ी स्टारकास्ट के साथ बनाया गया था। इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में सलमान खान के साथ सैफ अली खान, मोहनीश बहल, तब्बू, करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे, आलोक नाथ, शक्ति कपूर, रीमा लागू जैसे बेहतरीन स्टार्स हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 

हम आपके हैं कौन

सीधी बात में माधुरी ने बताया- 'हम आपके हैं कौन' से किसने कमाया सबसे ज्यादा  पैसा - madhuri dixit on hum aapke hain kaun fee got too much from salman  khan tmov -

साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म हम आपके हैं कौन आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने बड़ी स्टारकास्ट को लेकर डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, अनुपम खेर, रीमा लागू और आलोक नाथ इस फिल्म में नजर आए थे। यह फिल्म सूरज बड़जात्या की डायरेक्ट की गई बड़ी फिल्मों में से एक हैं। 

विवाह

An Honest Review Of What Vivah Was Really About

साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म विवाह भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म हैं। इस फिल्म को भी सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म शादी के दौरान दो परिवारों के रिश्ते पर बनाई गई हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ अमृता राव लीड रोल में है, तो वहीं अनुपम खेर, आलोक नाथ, सीमा बिस्वास, समीर सोनी, लता सभरवाल और अमृता प्रकाश जैसे बेहतरीन स्टार्स ने भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई हैं।

कल हो ना हो

Watch Kal Ho Naa Ho | Netflix

साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म कल हो ना हो शाहरूख खान की बड़ी फिल्मों मे से एक हैं। इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने यश राज फिल्म्स के बैनर तले डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में शाहरूख खान के साथ सैफ अली खान, प्रीती जिंटा, जया बच्चन, सोनाली बेंद्रे, रीमा लागू, दारा सिंह, झनक शुक्ला और अथीक नायक ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। यह फिल्म आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं और इस फिल्म का म्यूजिक आज भी लोगो की जुबान पर सुनने को मिल जाता हैं। 
 

Created On :   27 April 2023 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story