बिग बॉस 12 के घर से निकलते ही अनूप जलोटा ने किया खुलासा, नहीं है जसलीन संग कोई रिश्ता

बिग बॉस 12 के घर से निकलते ही अनूप जलोटा ने किया खुलासा, नहीं है जसलीन संग कोई रिश्ता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भजन गायक अनूप जलोटा और जसलीन मथारु की जोड़ी रविवार के दिन बिस बॉस 12 के घर में टूट गई। इस हफ्ते डबल इविक्शन में सबा के साथ भजन सम्राट अनूप जलोटा भी घर से बेघर हो गए। बिग बॉस 12 के घर में एंट्री से ही चर्चाओं में बनी रही इस जोड़ी में से अनूप जलोटा ने घर से बाहर आते ही कर दिया है एक ऐसा खुलासा, जिसे सुनकर हर आप हैरान हो जाएंगे। 

अनूप जलोटा ने घर से बेघर होते ही मीडिया से बात की, मीडिया से इंटेक्शन के दौरान ही अनूप जलोटा ने बताया कि, जसलीन मथारू उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हैं। अनूप के अनुसार, "लोग मेरे और जसलीन के रिश्ते को कभी नहीं समझेंगे। वो मेरी शिष्या है और मैं उसका गुरू हूं। मैं संगीत सीखने में उसकी मदद करता हूं। हमारे बीच कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड का रिश्ता नहीं है। आज तक न तो हम किसी रोमांटिक रिश्ते में रहे हैं और ना ही हमारे बीच किसी प्रकार का शारीरिक संबंध रहा है।"

एक जोड़ी की तरह अनूप जलोटा और जसलीन मथारु की बिग बॉस के घर में एंट्री से लेने से भड़के जसलीन के पिता को शो से बाहर आते ही अनूप ने अपना बहुत पुराना दोस्त बताया। अनूप ने कहा, "मैं, जसलीन और उसके परिवार को काफी लंबे समय से जानता हूं। हम लोग कई बार एयरपोर्ट पर मिले हैं और कई बार हमारी मुलाकातें उनके घर पर भी हुई हैं। हालांकि इन मुलाकातों में मुझे और जसलीन को बहुत कम समय बात करने के लिए मिलता था। वो तो मेरे परिवारवालों से मिली भी नहीं है।"

आपको बता दें, भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारु की जोड़ी बिग बॉस में एंट्री से ही सुर्खियों में है। बिग बॉस में इन्होंने एंट्री गुरू-शिष्या के रूप में की है लेकिन असल में ये दोनों पिछले साढ़े तीन सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं, ये इन्होंने अपनी एंट्री के दिन ही खुलासा किया था। इन दोनों के बीच करीब 37 साल का फर्क है। इनके रिश्ते के उजागर होते ही सोशल मीडिया पर इनको लेकर कई सारे मीम शेयर किए जा रहे हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर हर जगह पर यूजर्स ने इन्हें ट्रोल किया था। बिग बॉस के घर में कभी ब्रेकअप तो कभी डिनर डेट को लेकर भी ये दोनों चर्चाओं में बने रहे। 

मगर लोगों के बीच काफी मशहूर होने के बाद भी अनूप जलोटा "बिग बॉस 12" के घर में लंबा सफर तय नहीं कर सके। इसका कारण अनूप, लोगों से बिना वजह ना भिड़ना और गेम को साफ-सुथरे ढंग से खेलने को मानते हैं। अनूप ने अपने इविक्शन पर बताया, "मैंने अपने सालों लंबे करियर में काफी इज्जत कमाई है। लड़ाई-झगड़े मुझ पर सूट नहीं करते हैं। मैं न तो किसी को गाली दे सकता हूं और न ही किसी से गाली खा सकता हूं। मुझे लगता है कि यही मेरे खिलाफ चला गया। हां, मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि मेरा सफर काफी यादगार रहा, मैं सभी को बहुत मिस करूंगा।"

घर से बाहर निकलते ही जसलीन के साथ अपने रिश्ते से अनूप जलोटा का मुकर जाना, दर्शकों को कंफ्यूज कर रहा है, कि क्या अनूप जलोटा ने जसलीन संग एक कपल के तौर पर खुद को "बिग बॉस 12" के घर में एंटर करने के लिए ही दिखाया था। जसलीन के इस बयान का खामियाजा बिग बॉस के घर में जसलीन को उठाना पड़ सकता है। 

Created On :   29 Oct 2018 12:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story