राजकुमार और श्रद्धा की फिल्म स्त्री ने दूसरे दिन कमाई में तोड़ा रिकॉर्ड

Excellent collection of film stree day 2 at box Office
राजकुमार और श्रद्धा की फिल्म स्त्री ने दूसरे दिन कमाई में तोड़ा रिकॉर्ड
राजकुमार और श्रद्धा की फिल्म स्त्री ने दूसरे दिन कमाई में तोड़ा रिकॉर्ड

मुबंई, डिजिटल डेस्क। फिल्म "स्त्री (Stree)" बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती दिख रही है। शनिवार को फिल्म की कमाई में 50% की बढ़त देखने को मिली है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की दो दिनों में 17 करोड़ 69 रुपये की कमाई हो गई है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ 87 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। पहले दिन फिल्म स्त्री ने 6 करोड़ 82 लाख रूपये कलेक्शन किया था। दो दिन की कमाई से ऐसे उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म अपने पहले सोमवार तक 25 से 30 करोड़ बटोर लेगी। खास बात तो ये है इस "स्त्री" को कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी का होने और अधिक फायदा भी मिलेगा। ट्विटर पर बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा करते हुए, विश्लेषक तरन आदर्श ने लिखा, "स्त्री ने रफ्तार पकड़ी है और दिन 2 पर दो अंकों को हिट किया। कम बजट की फिल्म होने के बाद भी इसे बड़ी सफलता मिल सकती है।

  .

 

 

 

 

Created On :   2 Sept 2018 1:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story