पराग का खुलासा, आसिम के लिए मंगेतर से अलग हुई हिमांशी

Exposure of pollen, ashes separated from fiance for Asim
पराग का खुलासा, आसिम के लिए मंगेतर से अलग हुई हिमांशी
पराग का खुलासा, आसिम के लिए मंगेतर से अलग हुई हिमांशी
हाईलाइट
  • पराग का खुलासा
  • आसिम के लिए मंगेतर से अलग हुई हिमांशी

मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। हिमांशी खुराना को लेकर बिग बॉस 13 के प्रतियोगी आसिम रियाज के लिए टेलीविजन अभिनेता पराग त्यागी ने एक विशेष संदेश भेजा है।

उनका संदेश है कि हिमांशी आसिम के लिए अपने मंगेतर से अलग हो गई हैं और घर के बाहर उसका इंतजार कर रही है। बिग बॉस 13 में पराग घर के अंदर रुके हैं। इसी बीच यह संदेश पराग ने आसिम को दिया। वह घर में फैमिली वीक का हिस्सा हैं, जो इस सीजन की प्रतिभागियों में से एक अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला के साथ वक्त बिताने के लिए यहां बिग बॉस के घर के अंदर आए हैं।

पराग के इस खुलासे पर आसिम ने अपने भाई उमर रियाज से इस बाबत पूछताछ की और उसने भी इस बात की पुष्टि की है। इससे पहले ऐसी खबरें थी कि घर में शेफाली के प्रति आसिम के अशिष्ट व्यवहार के चलते पराग उससे गुस्सा हैं।

Created On :   16 Jan 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story