फेस मास्क भी जल्द ही फैशन एक्सेसरी में शामिल होगा: शूजीत सिरकार

Face mask will soon be included in fashion accessory: Shoojit Sircar
फेस मास्क भी जल्द ही फैशन एक्सेसरी में शामिल होगा: शूजीत सिरकार
फेस मास्क भी जल्द ही फैशन एक्सेसरी में शामिल होगा: शूजीत सिरकार

मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी संकट को देखते हुए, फिल्म निर्मार्ता शूजीत सिरकार को लगता है कि फेस मास्क जल्द ही एक फैशन एक्सेसरी और सोशल स्टेटस बनने जा रहे हैं।

निर्देशक ने ट्वीट करते हुए लिखा, फेस मास्क जल्द ही एक फैशन एक्सेसरी और सोशल स्टेटस बनने जा रहे हैं, जैसे आभूषण, हैंडबैग, टोपी, बेल्ट, स्कार्फ, घड़ी, धूप का चश्मा आदि। आने वाले समय में शादी/जन्मदिन/सालगिरह आदि मौको पर लोग डिजाइनर लेबल फेस मास्क इस्तेमाल करेंगे।

कोरोनावायरस महामारी मद्देनजर बाहर निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है।

बॉलीवुड में सबसे प्रतिभाशाली और सबसे नवीन कहानीकारों में से एक, शूजीत सिरकार लॉकडाउन में समय बिताने के लिए सोशल मीडिया का काफी उपयोग कर रहे हैं, जिनमें उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी काबिले तारीफ है!

Created On :   15 April 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story