रहस्यमय खूबसूरत लड़की संबंधी गाने का आस्था ने किया अनावरण
- रहस्यमय खूबसूरत लड़की संबंधी गाने का आस्था ने किया अनावरण
मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। गायिका आस्था गिल ने म्यूजिकल जोड़ी डी सोल्जर्स के साथ अपने नए गाने हर्मोसा को जारी कर दिया है।
गाने के वीडियो में आस्था और डी सोल्जर्स के साथ अभिनेता-मॉडल आशिम गुलाटी को भी देखा जा सकता है।
आस्था ने अपने इस गीत के बारे में कहा, हर्मोसा का मतलब स्पेनिश में सुंदर होता है। यह गाना एक रहस्यमय खूबसूरत लड़की के बारे में है जो बहु-संस्कृति और शहरों का प्रतिनिधित्व करती है। मैं आखिरकार अपने दोस्तों लायन और जैश (द सोल्जर्स) के साथ काम कर बहुत रोमांचित हूं। गाने में (मॉडल) आशिम गुलाटी भी हैं और साथ में मिलकर हम सब आपको झुमाने का वायदा करते हैं।
डी सोल्जर्स ने इस गाने को लिखा और इसे संगीत दिया है।
डी सोल्जर्स ने इसके बारे में कहा, हम आस्था को काफी समय से जानते हैं, लेकिन यह पहली बार है जब हमने साथ में मिलकर काम किया है और आखिरकार इस मौके को पाकर हम बेहद रोमांचित हैं। हम ऐसा करने के लिए सोनी म्यूजिक और आस्था के शुक्रगुजार हैं।
Created On :   25 Jan 2020 5:31 PM IST