रानी मुखर्जी के साथ 'फैमिली टाइम विद कपिल' शो की शूटिंग फिर कैंसिल

Family Time With Kapil shooting with Rani Mukherjee again cancel
रानी मुखर्जी के साथ 'फैमिली टाइम विद कपिल' शो की शूटिंग फिर कैंसिल
रानी मुखर्जी के साथ 'फैमिली टाइम विद कपिल' शो की शूटिंग फिर कैंसिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नये शो "फैमिली टाइम विद कपिल" को लेकर फिर सुर्खियों में आ गये हैं। शो के पहले एपिसोड में अजय देवगन अपनी आनेवाली फिल्‍म "रेड" के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस एपिसोड को दर्शकों ने सराहा था। इसके बाद कपिल को रानी मुखर्जी के साथ अपने आने वाले शो की शूटिंग करनी थी। अब खबर है कि यह शूटिंग भी कैंसिल हो गई है। रानी मुख़र्जी अपनी फिल्म "हिचकी" के प्रमोशन के लिए शो का हिस्सा बनने वाली थीं। "हिचकी" को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल हो चुकी है। वह "हिचकी" के कलाकारों के साथ शो का हिस्सा बनने वाली थीं। 

 

 

तबियत खराब होने की वजह से कैंसिल हुआ शूट

बताया जा रहा है कि शो की शूटिंग शुरू होनी थी और सभी सेट पर पहुंच चुके थे, फिल्म से जुड़े कई बच्चे भी वहां पहुंच चुके थे, लेकिन कपिल ने लगभग 7.30 तक सबको इंतज़ार करवाया। हालांकि रानी मुखर्जी नहीं पहुंची थीं। इसके बाद रानी को काफी देर के बाद मैसेज पहुंचा कि शूट कैंसल कर दिया गया है। वहीं दूसरे सूत्रों का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था, बल्कि कपिल एक बार फिर से बीमार हो गए थे और इस वजह से वह इस शूट का हिस्सा नहीं बन पाए और शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी। 

 

 

अक्सर कपिल कराते हैं इंतजार

रानी की टीम को तुरंत इसकी जानकारी दे दी गई थी और फिल्म की टीम से वहां सेट पर किसी को भी इंतज़ार नहीं कराया गया था। बता दें कि इससे पहले बागी 2 के लिए भी उन्होंने टाइगर और दिशा को काफी इंतजार करवाया था। कपिल ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि टाइगर और दिशा के साथ कोई शूट शेड्यूल ही नहीं किया गया था। बताया जाता है कि अक्सर कपिल शर्मा ऐसा करते हैं। 

Created On :   29 March 2018 3:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story