इंडियन आइडल पहुंची ढिंचैक पूजा, जज को किया रिप्लेस
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 12:38 PM IST
इंडियन आइडल पहुंची ढिंचैक पूजा, जज को किया रिप्लेस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'ढिंचैक पूजा' इंटरनेट से गायब होने का नाम ही नहीं ले रही है। रोज़ किसी ना किसी वजह से ढिंचैक पूजा इंटरनेट पर छायी रहती है। कभी अपने कुछ ज्यादा ही लाजवाब गानों की वजह से तो कभी अपने वायरल वीडियो की वजह से।
इसी सिलसिले में इंटरनेट पर ढिंचैक पूजा से जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है, जिसे यूट्यूब चैनल Screen Patti ने तैयार किया है। इस वीडियो में ढिंचैक पूजा देश के चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में इंटरव्यू देने पहुंच गयी है।
इतना ही नहीं, ढिंचैक पूजा ने ऑडिशन में पहुंचकर जज को रिप्लेस कर उनकी कुर्सी भी हथिया ली है। तो आईये आपको भी दिखाते है ढिंचैक पूजा का ये मज़ेदार वीडियो।
Created On :   6 July 2017 2:20 PM IST
Next Story