फैंस ने दी सलमान खान को ईदी ! दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर दिखा फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" का कमाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के दबंग खान लंबे समय से फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म को 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 4 साल के इंतजार के बाद सलमान खान ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। लेकिन फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आने के बाद फिल्म की चमक फीकी पड़ती नजर आ रही थी। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सलमान की पुरानी ओपनिंग फिल्म से 30 करोड़ कम रहा। लेकिन अब ईद का फायदा फिल्म को होता हुआ नजर आ रहा है। फैंस ने सिनेमाघरों में जा कर भाईजान के साथ ईद मना कर सलमान को एक अच्छी ईदी दी है। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में अच्छाखासा उछाल देखा आया है।
दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन
शनिवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरूआती अनुमान कह रहे हैं कि 'किसी का भाई किसी की जान' को दूसरे दिन 50% से ज्यादा का जंप मिला है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.81 करोड़ रुपये कमाने वाली सलमान की फिल्म का, दूसरे दिन का कलेक्शन 24 से 26 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है। फाइनल आंकड़े इससे थोड़े बहुत ज्यादा और कम भी हो सकते हैं। ईद पर आई सलमान की हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। ये उनकी फिल्मों के लिए के ट्रेडिशन बन गया है।
पहले दिन की इतनी कमाई
पहले दिन भाईजान की फिल्म ने बजट के हिसाब से बेहद ही कम कमाई की थी। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर करीब 12 करोड़ रूपये का बिजनेस किया था। जबकि उम्मीद जताई जा रही थी कि पहले दिन फिल्म 15 से 18 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। ईद पर रिलीज होने वाली सलमान की पिछली फिल्म 'भारत' थी। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 42.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 'भारत' के मुकाबले 'किसी का भाई किसी की जान' की कमाई 30 करोड़ रुपये कम रही।
विदेशों में भी हुई रिलीज
'किसी का भाई किसी की जान' को भारत में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, वहीं विदेशों में 1200 स्क्रीन्स पर इसे रिलीज किया गया है। इसके बावजूद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म की बात करें तो 'किसी का भाई किसी की जान' साउथ फिल्म 'वीरम' की हिंदी रीमेक है। फिल्म में सलमान और पूजा हेंगड़े की केमस्ट्री भी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई। वहीं बाकी कास्ट भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
रिलीज हुई फिल्म
डायरेक्टर फरहाद समजी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ, ओलंपिक मेडलिस्ट विजेंद्र सिंह, जगपत्थि बाबू ,टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, साउथ स्टार वेंकटेश, पंजाबी एक्टर जस्सी गिल, पलक तिवारी और भूमिका चावला के साथ कई स्टार्स लीड रोल में हैं।
Created On :   23 April 2023 10:41 AM IST