टीवी स्टार मोहसिन खान को प्रशंसकों ने दिया मिठाई सरप्राइज

Fans gave sweet surprise to TV star Mohsin Khan
टीवी स्टार मोहसिन खान को प्रशंसकों ने दिया मिठाई सरप्राइज
टीवी स्टार मोहसिन खान को प्रशंसकों ने दिया मिठाई सरप्राइज

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। टीव शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक गोयनका का किरदार निभाने वाले अभिनेता मोहसिन खान को मिठाई भेंट कर प्रशंसकों ने उनके प्रति प्यार का इजहार किया।

अभिनेता इसका श्रेय एक बेकर-कम-कोरियोग्राफर और उसकी पत्नी को देते हैं, जो अगली बिल्डिंग में रहते हैं और जिन्होंने उनके प्रशसंकों की इच्छाएं पूरी की।

मोहसिन ने कहा, अगली बिल्डिंग में एक शख्स रहते हैं जो घर पर बेकिग का काम करते हैं। वह सेट पर हमारे कोरियोग्राफर भी हैं। उनका नाम हिमांशु गदानी भी हैं। वह और उनकी पत्नी ईव, दोनों ही बेक करते हैं। तो उन्होंने यह सब अपने घर पर बनाया। फिर उन्होंने मेरे वॉचमैन को दे दिया जिसने इसे सैनिटाइज किया और फिर मैं घर ले आया। हिमांशु ऑनलाइन ऑर्डर लेते हैं और यहां तक कि मेरे प्रशंसकों से मिले संदेश डिलिवर करते हैं। यह बहुत प्यारा है कि इस तरह से उनके कीमती संदेश भी मुझ तक पहुंचते हैं।

अभिनेता अपने प्रशंसकों का आभार जताते हैं कि उन्होंने उनके ऑनस्क्रीन किरदार कार्तिक को इतना प्यार दिया है।

Created On :   27 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story