फराह खान अली ने कंगना रनौत को खुला पत्र लिखा

Farah Khan Ali wrote an open letter to Kangana Ranaut
फराह खान अली ने कंगना रनौत को खुला पत्र लिखा
फराह खान अली ने कंगना रनौत को खुला पत्र लिखा

मुंबई, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान अली ने अभिनेत्री कंगना रनौत को एक खुला पत्र लिखा है। कंगना की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट हाल ही में एक विवादास्पद पोस्ट को लेकर ब्लाक कर दिया गया था। बाद में कंगना अपनी बहन के समर्थन में उतर आई थी।

फराह बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की पूर्व साली और सुजैन खान की बहन हैं। कुछ दिनों पहले, उन्होंने समुदाय विशेष को टारगेट करने पर रंगोली को जवाब दिया था। जिसके कारण आखिरकार रंगोली का अकाउंट ब्लाक कर दिया गया।

यह मामला यहां समाप्त नहीं हुआ। कंगना अपनी बहन का बचाव करते हुए एक वीडियो लेकर आईं और दावा किया कि फराह द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठ हैं।

कंगना के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, फराह ने उन्हें एक खुला पत्र लिखा।

फराह खान ने अपने लेटर में कंगना की तारीफ करते हुए रंगोली को आपत्तिजनक पोस्ट ना लिखने की सलाह दी है।

उन्होंने पोस्ट में लिखा- डियर कंगना, मैं यह कहकर शुरूआत कर रही हूं कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और आप एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस हैं। मेरा रिएक्शन रंगोली के ट्वीट को लेकर है क्योंकि उन्होंने नाजी, मुल्ला और सेकुलर मीडिया शब्द का प्रयोग किया था। उन्होंने मुल्ला और सेकुलर मीडिया को गोली मारने की बात कही थी।

फराह ने आगे लिखा, मेरी रंगोली से कोई निजी दुश्मनी नहीं है। वो एक एसिड अटैक पीड़िता हैं और अपने आप को एक समाजिक कार्यकर्ता भी बताती हैं। ऐसे में उन्हें अपने ट्वीट के प्रति ज्यादा सावधान रहना चाहिए। किसी एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाना गलत है। उम्मीद करती हूं उन्हें उनकी गलती का एहसास होगा।

Created On :   19 April 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story