#MeToo: भाई पर लगे आरोपों पर बोलीं फराह खान, सेलेब्स ने भी दिया साजिद पर ये रिएक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। #MeToo कैंपेन के तहत साजिद खान पर लगे गंभीर आरोपों के बाद इस मुद्दे पर बॉलीवुड के कई दिग्गज खुलकर बात कर रहे हैं। अब इन आरोपों पर साजिद की बहन और बॉलीवुड की जानी मानी फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने चुप्पी तोड़ी है। फराह खान ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि वो अपने भाई की ऐसी हरकतों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगी और जिन महिलाओं को इससे ठेस पहुंची है वो उनके साथ हैं।
आपको बता दें कि साजिद पर तीन अभिनेत्रियों और एक टीवी जर्नलिस्ट ने कई गंभीर आरोप लगाएं है। एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा, एक्ट्रेस रेचेल और टीवी जर्नलिस्ट के बाद अभिनेत्री और बिग बॉस 9 की सदस्य रहीं मंदना करीमी भी साजिद खान पर यौन शोषण और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा चुकी हैं।
बता दें, इन आरोपों के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए साजिद ने हाउसफुल 4 के निर्देशन से खुद को पीछे हटा लिया है। साजिद ने ट्वीट कर कहा मीडिया के दोस्तों से अपील है कि सच के सामने आने तक वह किसी फैसले पर पहुंचने से बचें। साजिद ने लिखा है कि परिवार और फिल्म के प्रड्यूसर्स पर पड़ रहे दबावों के मद्देनजर उन्होंने ये फैसला लिया है।
आपको बता दें, साजिद पर आरोप लगने के बाद अक्षय कुमार ने फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग कैंसल कर दी। अक्षय कुमार ने खुद ट्वीट कर हाउसफुल 4 की शूटिंग कैंसल करने की जानकारी दी थी। अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा है कि 'वह किसी भी ऐसे आदमी के साथ काम नहीं करेंगे जो दोषी पाया जाएगा। अक्षय ने मांग की है कि जिनके साथ भी हैरसमेंट हुआ है उनकी पीड़ा सुनी जाए और उनके साथ न्याय किया जाए।'
साजिद खान के साथ हाउसफुल की हर सीरिज और हमश्कल में काम कर चुके रितेश देशमुख ने भी अपनी राय रखी है। रितेश ने लिखा- 'हर फील्ड से पढ़ने और सुनने मिल रहीं हैरेसमेंट के मामलों से बेहद परेशान हूं। जिस साहस के साथ उनकी कहानियां सामने आ रही हैं, हमें चाहिए कि हम उन्हें सुनें, न कि किसी निर्णय पर पहुंचे। मैं #MeToo के साथ हूं। मैं अक्षय के फैसले के साथ हूं।'
साजिद पर आरोप लगने के बाद फरहान अख्तर ने भी ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, 'वे साजिद के बारे में सुनकर हैरान भी हैं और दुखी भी। फरहान ने लिखा - मुझे नहीं पता कैसे, लेकिन साजिद को अपने किए के लिए पश्चाताप करना ही होगा। फरहान के इस ट्वीट पर कई सवाल उठे, जिसके बाद फरहान ने लिखा - 'इस बारे में कोई भ्रम न हो कि मैं बोलने वाली महिलाओं के साथ एकजुटता में खड़ा हूं या नहीं। मैं बिल्कुल उनके साथ हूं।'
वहीं इस मामले पर बिपाशा वसु ने भी अपनी राय रखी है, उन्होंने साजिद खान पर लगे आरोपों पर कहा है कि उनके साथ साजिद ने ऐसा व्यवहार नहीं किया, लेकिन सेट पर महिलाओं के प्रति व्यवहार असभ्य रहता था। हमशक्ल फिल्म में काम के दौरान उन्होंने साजिद के असभ्य व्यवहार को देखा है। इस फिल्म के बाद उन्होंने साजिद के साथ काम ना करने का फैसला लिया।
अजय देवगन ने #MeToo कैंपेन पर अपनी राय रखी है। अजय ने लिखा ह, '#MeToo में हो रहे चौकने वाले खुलासों से मैं बहुत परेशान हूं।मैं और मेरी कंपनी हमेशा ही महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा प्रदान करते हैं। अगर किसी ने एक भी महिला के साथ गलत किया है तो मैं और मेरी कंपनी उसका साथ नहीं देंगे।'
फराह खान ने ट्वीट कर कहा है कि, 'मेरे परिवार के लिए ये बहुत ही दुखद समय है। हमें बहुत ही कठिन मुद्दों का सामना करना है। अगर मेरे भाई ने ऐसा किया है तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। मैं किसी भी तरह से उसके ऐसे व्यवहार का समर्थन नहीं करुंगी और जिन महिलाओं को उसकी वजह से चोट पहुंची है, मैं उनके साथ खड़ी हूं।'
Created On :   13 Oct 2018 11:40 AM IST