फराह खान के बेटे जार ने कोविड-19 पर लिखा, नीड टू सर्वाइव

Farah Khans son Zar wrote on Kovid-19, Need to Survive
फराह खान के बेटे जार ने कोविड-19 पर लिखा, नीड टू सर्वाइव
फराह खान के बेटे जार ने कोविड-19 पर लिखा, नीड टू सर्वाइव

मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान के 12 वर्षीय बेटे जार कुंदर ने कोविड-19 महामारी पर एक रैप गीत लिखा है। फराह ने यह बात साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर अपने बेटे को शहर में एक नया रैपर कहा।

फराह ने 12 साल पुरानी एक तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, शहर में एक नया रैपर है। वह 12 साल का है और उसने एक रैप गाना लिखा है और गाया भी है। वह इस महामारी को लेकर चिंतित है! कृपया मेरी इंस्टाग्राम स्टोरी देखें।

फिल्म निर्माता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीड टू सर्वाइव के नाम से वीडियो का यूट्यूब लिंक भी साझा किया है। जहां 12 वर्षीय जार को गाने की रैपिंग करते देखा जा सकता है। यह कोविड-19 महामारी के बारे में है।

जार फराह के तीन बच्चों में से एक है। उनकी दो बेटियां आन्या और दिवा हैं।

Created On :   13 April 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story