फराह ने पुरानी तस्वीरों से ट्विंकल को असमंजस में डालने की कोशिश की

Farah tries to confuse Twinkle with old photos
फराह ने पुरानी तस्वीरों से ट्विंकल को असमंजस में डालने की कोशिश की
फराह ने पुरानी तस्वीरों से ट्विंकल को असमंजस में डालने की कोशिश की
हाईलाइट
  • फराह ने पुरानी तस्वीरों से ट्विंकल को असमंजस में डालने की कोशिश की

मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान कुंदर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर साझा की, जो साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म उफ! ये मोहब्बत के सेट की है। तस्वीर में फराह, ट्विंकल खन्ना और अभिषेक कपूर को डांस सिखाने के दौरान कैमरे के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

बीती बातों को याद करते हुए फराह ने फिल्म के खत्म होने में हुई देरी का जिक्र करते हुए लिखा, ड्राअर साफ करते वक्त जो चीजें आपको मिलती हैं!! ट्विंकल खन्ना और गट्टू कपूर को असमंजस में डालने का समय..उफ! ये मोहब्बत नामक फिल्म में मैं इन्हें कोरियोग्राफ करती हुईं..फिल्म की शूटिंग दो साल तक चली जिसके बाद हम इसे सिर्फ उफ! कहने लगे (यहां तक कि जूनियर आर्टिस्ट भी परेशान दिख रहे हैं)।

यह एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है, जिसमें सभी कलाकार पारंपरिक परिधानों में नजर आ रहे हैं।

Created On :   16 July 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story