फिल्म दिल चाहता है के 19 साल पूरे, फरहान अख्तर ने किया याद

Farhan Akhtar remembers 19 years of film Dil Chahta Hai
फिल्म दिल चाहता है के 19 साल पूरे, फरहान अख्तर ने किया याद
फिल्म दिल चाहता है के 19 साल पूरे, फरहान अख्तर ने किया याद

मुंबई, 10 अगस्त (आईएएनएस) । फरहान अख्तर ने ठीक 19 साल पहले फिल्म दिल चाहता है से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी।

फरहान की फिल्म दिल चाहता है में आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, प्रीति जिंटा, सोनाली कुलकर्णी और डिंपल कपाड़िया ने अभिनय किया था, जो दोस्ती पर बनी हुई है।

फिल्म को याद करते हुए फरहान ने इंस्टाग्राम पर कुछ सीन साझा किया।

फरहान ने वीडियो क्लिप को कैप्शन देते हुए लिखा, 19 साल बाद, आकाश, सिड और समीर दोस्त थे, हैं और हमेशा रहेंगे। यह वो क्षण है, जो हमारे साथ रहा, जैसे कि हमारी दोस्ती।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   10 Aug 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story