तूफान के लिए फरहान ले रहे बॉक्सिंग की ट्रेनिंग
मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्मकार फरहान ने अपनी आगामी फिल्म तूफान के लिए बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेने की एक नई तस्वीर साझा की है।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा इस फिल्म के निर्देशक हैं।
फरहान ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, सप्ताहांत में तूफान।
इस किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए फरहान बड़े पैमाने पर एक बॉडी ट्रांसफॉरमेशन में से होकर गुजर रहे हैं और इसके लिए वह बॉक्सिंग का प्रशिक्षण भी ले रहे हैं, ताकि वह फिल्म में अपने किरदार को निपुणता के साथ निभा सकें।
तूफान के साथ फरहान छह सालों के बाद मेहरा संग वापस काम करने जा रहे हैं। इससे पहले ये भाग मिल्खा भाग में साथ काम कर चुके हैं जो दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह की जीवनी पर आधारित एक फिल्म थी।
तूफान अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Created On :   17 Nov 2019 9:30 AM IST