फरहान, शिबानी को मालदीव में मिला उनका हैप्पी प्लेस

Farhan, Shibani found their happy place in Maldives
फरहान, शिबानी को मालदीव में मिला उनका हैप्पी प्लेस
फरहान, शिबानी को मालदीव में मिला उनका हैप्पी प्लेस
हाईलाइट
  • फरहान
  • शिबानी को मालदीव में मिला उनका हैप्पी प्लेस

नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री वीजे शिबानी दांडेकर अपने प्रेमी फरहान अख्तर संग मालदीव में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। अभिनेत्री ने खुबसूरत तस्वीर के जरिए फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने प्रेमी संग बीच पर बैठ कर सूर्यास्त का आनंद उठाते हुए नजर आ रही हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, माई हैप्पी प्लेस। उन्होंने कैप्शन में प्रेमी फरहान अख्तर को भी टैग किया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, फरहान अगली बार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म तूफान में दिखाई देंगे, जिसमें मृणाल ठाकुर भी हैं। फिल्म बॉक्सिंग के उपर आधारित है।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   15 Nov 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story