फैशन ब्रांड ने हसीना पारकर के खिलाफ किया केस दर्ज
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा श्रद्धा कपूर मुश्किल में फंस गईं हैं। हाल ही में एक क्लोदिंग ब्रांड ने श्रद्धा कपूर और उनकी फिल्म हसीना पारकर के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। कंपनी ने श्रद्धा और फिल्म मेकर्स पर धोखाधड़ी और भरोसा तोड़ने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
आपको बता दें श्रद्धा कपूर पिछले काफी दिनों से अपनी आने वाली फिल्म हसीना पारकर की शूटिंग खत्म करने के बाद प्रमोशन में बिजी हैं। श्रद्धा ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। बता दें कि हसीना इसी 22 सितंबर रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़े-मणिकर्णिका से डेब्यू कर रहीं सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-गर्लफ्रेंड, आउट हुआ फर्स्ट लुक
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के प्रमोशन से पहले एक समझौता किया गया था। बताया गया कि फैशन लेबल "एजेटीएम" का फिल्म प्रमोशन के दौरान ऐड न करने के चलते मामला दर्ज किया गया है।
कहा गया है कि श्रद्धा को फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान उस फैशन ब्रांड का फैशन लेबल लगाना था ताकि ब्रांड का भी प्रमोशन हो सके लेकिन श्रद्धा ने ऐसा नहीं किया। जिस बात से नाराज होकर कंपनी ने ये मामला दर्ज कराया है।
Created On :   19 Sept 2017 3:56 PM IST