फातिमा सना शेख का विशाल भारद्वाज के संगीत वीडियो के साथ बतौर निर्देशक डेब्यू
- फातिमा सना शेख का विशाल भारद्वाज के संगीत वीडियो के साथ बतौर निर्देशक डेब्यू
मुंबई, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने एक नए गाने के संगीत वीडियो के साथ बतौर निर्देशक आगाज किया है। इसे संगीतकार-फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने गाया और कंपोज किया है। उनका कहना है कि भारद्वाज ने निर्देशन के दौरान उन्हें पूरी छूट दी।
निर्देशन के अलावा फातिमा बतौर कलाकार भी पलकें खोलो वीडियो में हैं। यह मशहूर उर्दू शायर की एक नज्म से प्रेरित है।
फातिमा ने कहा, यह गीत इस मुश्किल भरे समय में हमारे आसपास के लोगों की सराहना के बारे में है। मैं विशाल सर को मेरे साथ फिल्म बनाने के लिए कहा था और जब उन्होंने मुझे इसका प्रस्ताव दिया तो मैंने फौरन स्वीकर कर लिया।
अभिनेत्री ने बताया कि भारद्वाज ने उन्हें मनचाहे ढंग से शूटिंग करने की छूट दी।
उन्होंने कहा, विशाल सर ने मुझसे मेरा इनपुट मांगा, और फिर मुझे संगीत वीडियो शूट करने की आजादी दी।
अभिनेत्री ने रोड पर और एक घर के अंदर, क्रू के रूप में अपने भाई के साथ वीडियो शूट किया।
वीएवी/आरएचए
Created On :   2 Sept 2020 6:31 PM IST