कोरोना महामारी के बीच शूटिंग को लेकर हिचकिचाहट पर डर नहीं : राम कपूर

Fear over hesitation over shooting amid Corona epidemic: Ram Kapoor
कोरोना महामारी के बीच शूटिंग को लेकर हिचकिचाहट पर डर नहीं : राम कपूर
कोरोना महामारी के बीच शूटिंग को लेकर हिचकिचाहट पर डर नहीं : राम कपूर

मुंबई, 15 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता राम कपूर कोविड-19 महामारी के समय में शूटिंग के लिए स्टूडियो लौटने को लेकर डरे हुए नहीं हैं, लेकिन वह स्वीकार करते हैं कि वह थोड़ा संकोच महसूस कर रहे हैं।

कपूर नई वेब सीरीज अभय 2 में अपने हिस्से की बाकी शूटिंग करने के लिए काम पर वापस जाएंगे। वह दूसरे सीजन में एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

राम कपूर ने आईएएनएस को बताया, मैं आम तौर पर एक भयभीत किस्म का शख्स नहीं हूं, लेकिन यह भी सच है कि पिछले कुछ महीनों में, महामारी के कारण हमने जो देखा है, वह पूरी तरह से एक बहुत अलग स्थिति है। इसलिए, अब जब शूटिंग शुरू हो गई है, हम शूटिंग करेंगे। हम अगले 10 दिनों तक शूटिंग करेंगे। हम जररूत पड़ने पर ही मास्क हटा रहे हैं। हम अधिक से अधिक सफाई रख रहे हैं, दूरी बनाए रख रहे हैं और हर नियम का पालन कर रहे हैं।

वह कहते हैं, एक अभिनेता होने के नाते, डर या संकोच के लिए बहुत कम जगह है।

अभय 2 एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें कुणाल खेमू ने बतौर मुख्य कलाकार अभय प्रताप सिंह की भूमिका निभाई है।

वीएवी/जेएनएस

Created On :   15 Aug 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story