स्त्री के अभिनेता अभिषेक बनर्जी को आई पहले वेतन की याद

Female actor Abhishek Banerjee remembers first salary
स्त्री के अभिनेता अभिषेक बनर्जी को आई पहले वेतन की याद
स्त्री के अभिनेता अभिषेक बनर्जी को आई पहले वेतन की याद

मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। पहला वेतन हमेशा खास होती है और अभिनेता अभिषेक बनर्जी का भी पहले वेतन का चेक मिलने से जुड़ीं कुछ खास यादें हैं।

अभिषेक अपनी बहुमुखी अभिनय क्षमता की बदौलत एक जाना-पहचाना चेहरा बन गए हैं। उन्होंने स्त्री, बाला, ड्रीम गर्ल और वेब सीरीज पाताल लोक में विविध तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर रंग दे बसंती में काम करने के दौरान साल 2006 पहला वेतन चेक हासिल किया था।

उन्होंने आगे कहा, मुझे याद है रंग दे बसंती के लिए मुझे 1500 रुपये की मेरी पहली वेतन की चेक मिली थी। यह उस समय मेरे लिए बहुत बड़ी रकम थी। मुझे अभी भी याद है कि मैंने एक मंदिर में 500 रुपये दिए थे और बाकी 1000 रुपये का इस्तेमाल दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए किया था।

अभिषेक ने आगे कहा, मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से आया था और मेरे लिए फिल्म में महज चार से पांच घंटे काम करके 1500 रुपये कमाना किसी उपलब्धि से कम नहीं था। मैं सोचता था, वाह यह कमाई करना इतना आसान है। लेकिन धीरे-धीरे मुझे पता चल गया कि यह कितना कठिन है। मैं उस अहसास को कभी नहीं भूल सकता, जब मुझे मेरे हाथ में 1500 रुपये मिले। यह खास था और यह हमेशा विशेष रहेगा।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   29 Aug 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story