रिलीज हुआ ‘फिफ्टी शेड्स फ्रीड' का हॉट एंड बोल्ड टीजर, क्या आपने देखा?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड की बेस्टसेलिंग बुक Fifty shades की सीरीज पर आधारित फिल्म ‘फिफ्टी शेड्स फ्रीड" का टीजर रिलीज हो गया है। फिफ्टी शेड्स पर बनने वाली फिल्मों का डायरेक्शन जेम्स फोले कर रहें हैं और ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ और ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ डार्कर’ की अगली कड़ी ‘फिफ्टी शेड्स फ्रीड’ में भी अभिनेत्री डकोटा जॉनसन और अभिनेता जैमी डॉर्नन का रोमांस फैंस को देखने को मिलेगा।
वेलेटाइंस डे पर होगी रिलीज
टीजर से तो यही लग रहा है कि इस फिल्म में भी ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ और ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ डार्कर’ की तरह ही बोल्ड सीन भरपूर मात्रा में होंगे, जिन्हें अदाकार डकोटा जॉनसन ने बखूबी निभाया है। ये फिल्म अगले साल वेलेनटाइंस डे यानी 14 फरवरी को रिलीज होगी। गौरतलब है कि ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी और इससे भी यही उम्मीद की जा रही है।
Created On :   13 Sept 2017 9:27 AM IST