पहले 'पद्मावत' अब फिल्म 'आमी' का विरोध शुरू, केरल HC में याचिका दर्ज

film aami protest start for love jihad, petition in Kerala HC
पहले 'पद्मावत' अब फिल्म 'आमी' का विरोध शुरू, केरल HC में याचिका दर्ज
पहले 'पद्मावत' अब फिल्म 'आमी' का विरोध शुरू, केरल HC में याचिका दर्ज

डिजिटल डेस्क, केरल। देश में इन दिनों फिल्मों का विरोध करना तो जैसे चलन हो गया है। पद्मावत फिल्म के विरोध के बाद अब एक और फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। इस फिल्म का नाम है "आमी"। इस फिल्म के लिए विषय को लेकर केरल हाई कोर्ट में अर्जी दायर की गई है। जिसमें कहा जा रहा है कि फिल्म लव जिहाद के मसले को सपोर्ट करती है। हाल ही में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत लंबे विरोध का सामना करने के बाद 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। 

 

लेखक कमला दास की बायोपिक 

 

फिल्म "आमी" को लेकर विरोध तेज हो गया है। यह फिल्म फेमस लेखक कमला दास के जीवन पर बनाई गई है। माना जा रहा है कि फिल्म में लव जिहाद का समर्थन किया गया है। इस वजह से फिल्म के खिलाफ केरल हाई कोर्ट में एक अर्जी दायर की गई है। इस अर्जी में कहा गया है कि कमला दास की इस बायोपिक पर बनी इस फिल्म में लव जिहाद का मसले का जानबूझकर महिमांडित किया जा रहा है। फिल्म लव जिहाद के सपोर्ट में बनाई गई है। इस फिल्म का निर्देशक कमल ने किया है।

 

 

 

सेंसर बोर्ड को सर्टिफिकेट जारी न करने दिया आदेश

 

कोर्ट में दायर इस पिटीशन के बाद कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को फिलहाल सर्टिफिकेट जारी करने से मना कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को यह भी निर्देश दिया है कि वह देखें कि फिल्म में कलमा दास की जिंदगी को ठीक तरह से फिल्माया गया है या नहीं। हाई कोर्ट के वकील केपी रामाचंद्रन ने कहा, ‘माधविकट्टी के इस्लाम में बदलाव की वजह से केलर में लव जिहाद की शुरुआत हुई थी। लव जिहाद का गंभीर प्रभाव अभी भी केलर के समाज में देखने को मिलता है’।

 

उन्होंने कहा, ‘केरल के हाई कोर्ट ने इस विषय में गहराई से जाने का मौका दिया जिसके बाद लव जिहाद के बारे में काफी गंभीर बातें साने आई हैं। यह फिल्म इस मुद्दे को दिखा रही हैं’। बता दें फिल्म आमी में मंजू वारियर लीड रोल में नजर आएंगी। बता दें कि फिल्म में पहले लीड रोल में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन नजर आने वाली थीं, लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया।

Created On :   1 Feb 2018 12:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story