- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Film actress Sonali Bendre diagnosed with a high-grade cancer
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को कैंसर, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे कैंसर से लड़ रहीं हैं। इसका खुलासा खुद सोनाली ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सोनाली ने अपने फैंस को इसकी जानकारी दी। अपने दौर की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा रहीं सोनाली बेंद्रे ने जैसे ही खबर बताई, उनके लिए दुआओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) July 4, 2018
सोनाली ने लिखा है कि "'कभी-कभी जब आपको जरा भी उम्मीद नहीं होती जिंदगी अचानक आपको अजीब मोड़ पर ला खड़ा करतीहै। हाल ही में मुझे हाई-ग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर डायग्नोज हुआ है, जिसके बारे में वाकई में हमें पता तक नहीं चला। हल्के दर्द के चलते कुछ टेस्ट करवाए, जिससे ऐसी रिपोर्ट आई जिसकी उम्मीद तक नहीं थी। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे चारों तरफ मजबूती से खड़े हैं और पूरा साथ दे रहे हैं। मैं बहुत खुशनसीब हूं और उन सबकी शुक्रगुजार हूं।"
उन्होंने आगे लिखा है, "इससे लड़ने के लिए फौरन एक्शन लेने से बेहतर कोई तरीका नहीं था। इसलिए अपने डॉक्टरों के कहने पर मैं न्यूयॉर्क में इलाज करवा रही हूं। हम पॉजिटिव रहें और मैं हर कदम पर लड़ने को तैयार हूं। मुझे जिससे बहुत मदद मिली वो बीते कुछ सालों में मिलने वाला प्यार और सपोर्ट है, जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। मैं इस लड़ाई में आगे बढ़ रही हूं ये जानते हुए कि मेरे पीछे मेरी फैमिली और फ्रेंड्स की ताकत है।"
सोनाली बेंद्रे ने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान की तिकड़ी के साथ स्क्रीन शेयर करने के अलावा अजय देवगन, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना जैसे स्टार्स के साथ भी फिल्में की। खासकर, सुनील शेट्टी के साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। एक दौर में सुनील शेट्टी के साथ उनके अफेयर की भी बातें होती थी। आमिर के साथ 'सरफरोश' और सलमान के साथ 'हम साथ-साथ हैं' उनकी उल्लेखनीय फिल्में हैं।
सोनाली ने अपने दौर के हर बड़े सितारे के साथ काम किया, लेकिन उन्हें कभी बड़ी कामयाबी नहीं मिली। अपनी बेहिसाब खूबसूरती और सादगी की वजह से सोनाली ने हजारों चाहने वालों के दिलों में खास जगह बनाई। फिल्मों में बड़ी सफलता नहीं मिलते देख सोनाली ने फिल्मकार गोल्डी बहल से शादी कर ली थी। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी पोस्ट के जरिए कैंसर की बात पता चलने पर उनके फैंस उन्हें जल्द ठीक होने की दुआएं दे रहे हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दलाई लामा को नहीं है कैंसर, तिब्बती सरकार की सफाई
दैनिक भास्कर हिंदी: लाइफस्टाल में बदलाव रोक सकता है कैंसर के एक तिहाई भाग को
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम पर्रिकर को 'कैंसर' की खबरें अफवाह: लीलावती अस्पताल
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत में हर साल कैंसर के 10 लाख नए मरीज आते हैं सामने, पढ़ें पूरी रिपोर्ट