काला का न्यू ट्रेलर रिलीज, गैंगस्टर के रोल में नजर आए रजनीकांत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ का नया ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर तमिल और हिंदी में रिलीज किया गया है। फिल्म में रजनीकांत का नाम काला है और वो जमीन के लिए नाना पाटेकर से लड़ते दिखाई दे रहे हैं। वहीं हुमा कुरैशी, रजनीकांत की पुरानी गर्लफ्रेंड के किरदार में हैं। फिल्म का ट्रेलर इतना धमाकेदार है कि रजनीकांत के फैंस में फिल्म देखने की उत्सुकता और बढ़ा देगा।
#Kaala #कालाकरिकालन Hindi trailer June 7 th world wide https://t.co/PxlTDRp8Eg #KaalaInHindi
— Huma Qureshi (@humasqureshi) May 28, 2018
ट्रेलर से पहले फिल्म का हिंदी टीजर भी रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में नाना पाटेकर, रजनीकांत और हुमा कुरैशी के अलावा अंजलि पाटिल भी अहम रोल में हैं। फिल्म में रजनीकांत मुंबई के धारावी के एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे। जबकि नाना पाटेकर एक राजनेता के रोल में दिखेंगे। फिल्म में वो निगेटिव रोल कर रहे हैं।
So here it is !! #KingArrives in style !! https://t.co/hECoOlqUO3 #Kaala #Kaalatrailer @beemji @rajinikanth #Kaala #காலா #కాలా #कालाकरिकालन #JUNE7th WORLDWIDE RELEASE
— Huma Qureshi (@humasqureshi) May 28, 2018
फिल्म काला को धनुष की वंडरबार फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। पीए रंजीत ने इसका निर्देशन किया है। संतोष नारायणन ने फिल्म में संगीत दिया है। गाने के माध्यम से पॉलिटिकल मैसेज भी दिए गए हैं। हालांकि पहले ये फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 7 जून कर दी गई।
काला के ऑडियो लॉन्च के मौके पर रजनीकांत ने कहा था कि- काला राजनीतिक फिल्म नहीं, बल्कि कमर्शियल फिल्म है। जिसमें राजनीति को भी दिखाया गया है।
It’s Rajinikanth versus Nana Patekar this June... Presenting the new poster of #Kaala #KingOfDharavi [Hindi]... 7 June 2018 release... Produced by Dhanush... Directed by Pa. Ranjith. pic.twitter.com/l26P7qAFJc
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 19, 2018
काला के लिए सोमवार को ट्विटर ने एक खास इमोजी भी लॉन्च किया है। यूजर्स हैशटैग काला ट्वीट कर खास तौर से डिजाइन किया गया इमोजी देख सकते हैं। हैशटैग के बगल में दिखाई देने वाला इमोजी फिल्म में रजनीकांत की भूमिका से प्रेरित है। ये इमोजी 10 जून तक ही एक्टिव रहेगा।
Get ready to celebrate #Kaala with a custom emoji on Twitter. Tweet in Tamil, Telugu or Hindi and use the hashtag #காலா, #కాలా or #कालाकरिकालन to see it appear! pic.twitter.com/gg77OLgJlz
— Twitter India (@TwitterIndia) May 28, 2018
वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निर्माता और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एस विनोद ने कहा लिखा है- रजनीकांत देश के सबसे बड़े महानायक हैं और हम इस इमोजी के लॉन्च को लेकर उत्साहित हैं। वहीं ट्विटर इंडिया की एंटरटेनमेंट हेड पार्टनर केया माधवानी सिंह ने कहा है रिलीज से पहले ही काला 20 लाख से ज्यादा ट्वीट्स के साथ ट्विटर पर सबसे अधिक चर्चित फिल्म बन गई है।
Can"t wait to share this beautiful film with you all ... #Kaala releases #June7th #KaalaInHindi Seen here with the #KingOfDharavi @rajinikanth @beemji #actorslife #humaqureshi #blessed #work #love #intense pic.twitter.com/PNTLlgw8mZ
— Huma Qureshi (@humasqureshi) May 25, 2018
गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर भी रिलीज किए जा चुके हैं।
The only joy we get as actors is to play living breathing characters .. so blessed to have had the opportunity to play #Zareena Thank you @beemji for this and the oneonly @rajinikanth #Kaala coming to theatre near you June 7th #KaalaInHindi @wunderbarfilms @LycaProductions pic.twitter.com/erUYcm2Ck5
— Huma Qureshi (@humasqureshi) May 24, 2018
Created On :   29 May 2018 9:38 AM IST