मलेशिया में बैन हुई 'पद्मावत', अमेरिका में मचा रही धूम
डिजिटल डेस्क, कुआलालंपुर। भारत में काफी विरोधों का सामना करने के बाद फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हुई। जिसके बाद भी फिल्म को लेकर चल रहा विरोध समाप्त नहीं हुआ है। एक तरफ करणी सेना ने ऐलान किया है वह निर्देशक भंसाली की मां के ऊपर फिल्म बनाएंगे। वहीं फिल्म ‘पद्मावत’ को अब ‘इस्लाम की संवेदनशीलताओं’ की चिंताओं के मद्देनजर मलेशिया के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने से रोक दिया गया है। मलेशिया के नेशनल फिल्म सेंसरसिप बोर्ड (एलपीएफ) ने फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की देश में रिलीज पर रोक लगा दी है।
ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ करने का आरोप
एलपीएफ के अध्यक्ष मोहम्मद जामबेरी अब्दुल अजीज ने एक बयान में कहा कि फिल्म की कहानी अपने आप में चिंता का एक बड़ा विषय है क्योंकि ‘मलेशिया एक मुस्लिम बहुल मुल्क है।’ अब्दुल अजीज ने कहा, ‘‘फिल्म की कहानी इस्लाम की संवेदनशीलता को छूती है। बता दें कि 16वीं सदी के कवि मलिक मुहम्मद जायसी की रचना ‘पद्मावत’ पर आधारित इस फिल्म का देश में राजपूत संगठन राजपूत करणी सेना ने ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए काफी विरोध किया था। कुछ वर्गों द्वारा जौहर का महिमामंडन करने और अलाउद्दीन खिलजी को राक्षस जैसा क्रूर व्यवहार करते दिखाए जाने पर फिल्म की आलोचना की गई है।
अमेरिका में हाउसफुल चल रही फिल्म
वहीं फिल्म "पद्मावत’ को अमेरिका में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ अमेरिका के कई थियेटरों में हाउसफुल चल रही है। यह फिल्म दोनों ही मानक प्रारूपों 2डी और 3डी में दिखाई जा रही है। सिर्फ ह्यूस्टन में सभी एएमसी थियेटरों में यह फिल्म हाउसफुल चल रही है। शुरुआती दिनों से ही एक दिन में 24 शो दिखाए जा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सूत्रों के अनुसार यह फिल्म शनिवार तक 3488239 अमेरिकी डॉलर तक की कमाई कर चुकी थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म "पद्मावत’ ने पहले दिन 27 जनवरी को 1841628 अमेरिकी डॉलर की कमाई कर बॉलीवुड फिल्मों के सभी पिछले रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले ‘पीके’ ने अमेरिका में पहले दिन 1418817 अमेरिकी डॉलर कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया था।
Created On :   30 Jan 2018 12:58 PM IST