रेप मामले में 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' के प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने किया सरेंडर

film producer Karim Morani has surrendered in the rape case
रेप मामले में 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' के प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने किया सरेंडर
रेप मामले में 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' के प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने किया सरेंडर

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। बॉलीवुड प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने रेप मामले में सरेंडर कर दिया है। मोरानी ने शनिवार को हैदराबाद के हयात नगर पुलिस के पास खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है।

आपको बता दें कि दिल्‍ली की एक 25 साल की लड़की ने मोरानी पर रेप का केस दर्ज कराया था। लड़की का आरोप है कि करीम ने शादी का झांसा देकर कई बार उसका रेप किया। मोरानी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही उन्‍हें मेडिकल चेकअप के लिए भी ले जाया जाएगा। 

गौरतलब है कि, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मोरानी की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्‍हें तेलंगाना पुलिस के सामने समर्पण करने को कहा था। मोरानी फिल्‍म "दामिनी", "राजा हिंदुस्‍तानी", "रा-वन", "चेन्‍नई एक्‍सप्रेस" और "दिलवाले" जैसी फिल्‍मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। 

ये भी पढ़े-"पिंक" को एक साल पूरा, हीरोइंस को नजंरअदाज करने पर TROLL हुए बिग बी

लड़की ने लगाए ये आरोप

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि साल 2014 में अपनी एक दोस्‍त की शादी में उसकी मुलाकात मोरानी से हुई थी। शादी के बाद मोरानी ने उसे मुंबई की एक पार्टी में शामिल होने के लिए भी बुलाया था। पार्टी में मोरनी ने उन्‍हें जबरन वाइन पिलाई थी जिसके बाद वो बेहोश हो गई थी। जब उसे होश आया तो उसे पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है। हालांकि मोरानी ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया था।

लड़की का ये भी आरोप है कि मोरानी ने ना सिर्फ उसके साथ दुष्‍कर्म किया बल्कि उसकी न्यूड फोटोग्राफ्स के जरिए उसे ब्लैकमेल भी किया। महिला का आरोप है कि मोरानी ने उसे धमकी देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। आखिरकार पीड़िता ने इस तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

इस पूरे मामले को लेकर मोरानी के वकील ने कहा कि ये लड़की झूठी बोल रही है। उसका मकसद सिर्फ मोरानी की इमेज को खराब करना है। वो निर्दोष है और उन्‍हें न्‍यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
 

Created On :   23 Sept 2017 1:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story