Film Review : दर्शकों को शायद ही पसंद आए जिया और जिया की दोस्ती
डायरेक्टर: होवार्ड रोजमाएर
स्टार कास्ट: कल्कि कोचलिन, ऋचा चड्ढा, अर्सलान गोनी, जरीना वहाब
अवधि:1 घंटे 33 मिनट
रेटिंग: 1.5 स्टार
डिजिटल डेस्क,भोपाल। दिवाली के बाद पहले शुक्रवार को रोहित शेट्टी की फिल्म "GOLMAAL Again" रिलीज हुई, इसका बुखार लोगों पर इस कदर चढ़ा है कि आज रिलीज हुई फिल्म "जिया और जिया" लोगों के गले नहीं उतर रही है। सिनेमा हॉल में आधे से ज्यादा सीटें खाली नजर आ रही हैं। जाहिर है एक बेहतरीन कॉमेडी के बाद रोड ट्रिप जैसी फिल्म को पचा पाना लोगों के लिए मुश्किल होगा।
"जिया और जिया" फिल्म 2 महिलाओं की दोस्ती पर बेस्ड हैं। इस फिल्म में दोनों के नाम एक जैसे हैं। फिल्म में ऋचा चड्ढा और कल्कि कोचलिन लीड रोल में हैं। दोनों एक्ट्रेस की एक्टिंग से सभी वाकिफ हैं, लेकिन एक फिल्म को सफल बनाने के लिए एक्टिंग के अलावा और भी बहुत कुछ चाहिए होता है, जो इस फिल्म में नजर नहीं आया।
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म जिया वेंकटराम (ऋचा चड्ढा) और जिया गरेवाल (कल्कि कोचलिन) की कहानी है। जिनके नाम एक से हैं, लेकिन दोनों एक दूसरे से बिलकुल अलग स्वभाव की है।
जिया गरेवाल (कल्कि कोचलिन) जहां जिंदिगी के हर पल को जीती हैं, वहीं जिया वेंकटराम (ऋचा चड्डा) बहुत ही शांत स्वभाव की है, जिसे जिंदिगी से बहुत शिकायतें हैं। दोनों फ्रेंड्स स्वीडन के रोड ट्रिप पर निकलती हैं। दोनों का एक सच भी है जो वे एक दूसरे से छिपाती हैं। वो सच सामने आने के बाद रिचा चड्ढा के किरदार की सोच और जिंदगी जीने का नजरिया बदल जाता है।
फिल्म की कहानी जितनी अपको पढ़ने में बोरिंग लग रही होगी। ठीक वैसे ही ये फिल्म देखने में आपको लगेगी। इस कहानी को जैसा बनाया जा सकता था वैसा डायरेक्टर पर्दे पर उतारने में बिल्कुन नाकामयाब रहे हैं।
इसके सहित कई फिल्म के पहलू तर्क के विपरीत लगते हैं, जिससे फिल्म से जुड़ाव नहीं हो पाता है। इस फिल्म को सिर्फ वही लोग देख सकते हैं जो ऋचा और कल्कि के फैन हैं या जिन्हें सिर्फ एक्टिंग से मतलब है। क्योंकि इसके अलावा इस फिल्म में आपको और कुछ देखने नहीं मिलेगा। हां अगर घर बैठे आप स्वीडन की सैर करना चाहे तो इस फिल्म में आपको वो मौका मिल जाएगा।
फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो नाच बसंती के अलावा और कोई भी सॉन्ग याद नहीं रह पाता है।
Created On :   27 Oct 2017 4:18 PM IST