अनलॉक-1 शुरू होते ही घर के बाहर निकले फिल्मी सितारे
मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। देश भर में ढाई महीने से चल रहे लॉकडाउन के बाद जैसे ही अनलॉक-1 शुरू हुआ, बॉलीवुड के दिग्गज सितारों को घर से बाहर निकल कर ताजी हवा में सांस लेते देखा गया।
लंबे दिनों तक घर में कैद रहने के बाद सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ बेटे तैमूर को मरीन ड्राइव पर देखा गया।
सिर्फ सैफ-करीना ही नहीं, बल्कि अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने अपने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया है।
एकता कपूर ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया, जो बंद है। एकता ने रविवार को अपने जन्मदिन पर अपने बेटे रवि के साथ बाहर से भगवान की प्रार्थना की।
रकुल प्रीत सिंह को बांद्रा समुद्र तट पर 10 किमी तक पैदल जाते देखा गया, उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं।
नेहा धूपिया ने बांद्रा के माउंट मेरी चर्च गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं।
उन्होंने चर्च की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, आज 80 दिनों बाद सुबह रनिंग पर गई। आजादी के साथ डर का अनुभव हुआ। आजादी इसलिए क्योंकि मैं स्वच्छ और खुली हवा में सांस ले रही थी जो शायद पहले कभी नहीं मिली, आजादी इसलिए भी क्योंकि जब मैं दौड़ रही थी, मेरे कंधों पर बूंदाबांदी हो रही थी और मेरी पसंद का गाना चल रहा था। आजादी इसलिए भी क्योंकि मेरे पांव मुझे तब तक चलाना चाहते थे जब तक थक ना जाए।
बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं, बल्कि टीवी एक्टर्स को भी घर के बाहर निकलते देखा गया।
Created On :   8 Jun 2020 9:00 PM IST