फिल्म वाह जिंदगी को स्वदेशी जागरण मंच का समर्थन
मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)। मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने वाली संजय मिश्रा अभिनीत इंडी फिल्म वाह जिंदगी ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और स्वदेशी जागरण मंच के सह-संयोजक डॉ. अश्विनी महाजन का समर्थन हासिल किया है।
महाजन ने अपना समर्थन देते हुए कहा, हम समझते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था चीनी आयात के कारण एक गंभीर खतरे से गुजर रही है, जो न केवल भारत के मूल्यवान विदेशी मुद्रा को कम कर रही है, बल्कि हमारे विनिर्माण क्षेत्र को भी नुकसान पहुंचाती है और हमारी अर्थव्यवस्था को खतरे में डालती है। हम यह जानकर खुश हैं कि निर्माता अशोक (चौधरी) द्वारा बनाई गई फिल्म वाह जिंदगी चीनी प्रतियोगिता के खिलाफ मोरबी के सेरेमिक उद्योग के संघर्ष को दर्शाती है। यह फीचर फिल्म हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दी गई मेक इन इंडिया की अवधारणा पर आधारित है।
फिल्म के निर्माता ने पुष्टि की है कि वित्त मंत्रालय ने फिल्म के प्रचार के लिए समर्थन दिया है। इससे पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया था।
फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के संघर्ष पर आधारित है, जिसका मकसद अपने अतीत को भुनाना होता है, जो उसे भारत में मैन्युफैक्च रिंग करने की यात्रा ले जाता है और बताता है कि कैसे वह चीनी उत्पादों से कड़ी प्रतिस्पर्धा करता है।
एफटीआईआई के पूर्व छात्र दिनेश एस. यादव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय मिश्रा, विजय राज, नवीन कस्तूरिया, प्लाबिता बोरठाकुर और मनोज जोशी ने भूमिकाएं निभाई हैं।
Created On :   25 May 2020 7:30 PM IST