मशहूर फिल्म डायरेक्टर कल्पना लाज़मी का निधन, अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा कोई स्टार

मशहूर फिल्म डायरेक्टर कल्पना लाज़मी का निधन, अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा कोई स्टार
मशहूर फिल्म डायरेक्टर कल्पना लाज़मी का निधन, अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा कोई स्टार
मशहूर फिल्म डायरेक्टर कल्पना लाज़मी का निधन, अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा कोई स्टार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मशहूर फिल्म निर्देशक कल्पना लाज़मी का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। कल्पना का निधन मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में रविवार की सुबह हुआ। इस बात की जानकारी उनके भाई देव लाजमी ने दी है। देव लाजमी ने बताया, ‘उनका सुबह साढ़े चार बजे (कोकिलाबेन धीरूभाई) अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। उनकी किडनी और लीवर ने काम करना बंद कर दिया था।" 

अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा कोई स्टार
रविवार की ही शाम उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा स्थित श्मशान घाट पर किया गया। कहने को तो लाज़मी की मौत पर पूरा बॉलीवुड ग़मगीन है, लेकिन उन्हें अंतिम विदाई देने कोई भी नहीं पहुंचा। ओशिवारा स्थित श्मशान घाट पर लाज़मी को अंतिम विदाई देने उनके परिवार के केवल कुछ ही लोग ही पहुंचे। फिल्म इंडस्ट्री की अगर बात करें तो उससे भी गिनती के तीन लोग श्याम बेनेगल, अभिनेत्री शबाना आज़मी, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सचिंद्र शर्मा और सोनी राजदान ही पहुंचे। 

कहने को तो लाज़मी ने फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी फिल्में दी हैं जिन्हें भुलाना मुश्किल है। लेकिन उनकी मौत पर सिनेमा जगत की संवेदनहीनता कहीं ना कहीं फिल्म जगत की सच्चाई को उजागर करती है।


 

 

इस खबर के बाद से ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। एक के बाद एक रवीना टंडन, सोनी राजदान, हुमा कुरैशी जैसे सितारों का श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरु हो गया।

 



लाज़मी एक निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखक थीं। उनकी सभी फिल्में महिला प्रधान होती थीं। उन्होंने डिंपल कपाड़िया की मुख्य भूमिका वाली फिल्म "रुदाली" के अलावा "चिंगारी, "एक पल" और "दमन" जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। लाजमी की बतौर निर्देशक आखिरी फिल्म 2006 में प्रदर्शित "चिंगारी" थी। यह फिल्म भूपेन हजारिका के उपन्यास "द प्रॉस्टीट्यूट एंड द पोस्टमैन" पर आधारित थी। बता दें कि हजारिका उनके पार्टनर भी थे।

Created On :   23 Sept 2018 5:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story