इस साल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज फिल्में भी ऑस्कर जीतने की हकदार

Films released on streaming platforms this year also deserve to win Oscars
इस साल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज फिल्में भी ऑस्कर जीतने की हकदार
इस साल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज फिल्में भी ऑस्कर जीतने की हकदार

लॉस एंजेलिस, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी ने अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज को 2021 में ऑस्कर जीतने के नियमों में बदलाव करने के लिए मजबूर कर दिया। स्ट्रीमिंग सर्विस पर रिलीज हुई फिल्में भी अब ऑस्कर जीत सकती हैं।

वेराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, अकेडमी ने कोरोना महामारी के मद्देनजर ऑस्कर जीतने की पात्रता में बदलाव किया है। यह बदलाव स्थायी नहीं है और बस इस साल रिलीज हुई फिल्मों के लिए हैं।

मंगलवार को एक बैठक में बोर्ड ऑफ गवनर्स ने इस अर्हता पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी कि ऑस्कर के लिए किसी फिल्म को लॉस एंजेलिस में कॉर्मशियल थिएटर में सात दिनों के लिए दिखाना जरूरी है।

हालांकि, स्ट्रीमिंग सर्विस पर रिलीज हुई हर फिल्म ऑस्कर की हकदार नहीं है, ऑस्कर का हिस्सा वहीं फिल्में होंगी जिनकी सिनेमाघरों में पहले से रिलीज तय थी।

93वां ऑस्कर समारोह 28 फरवरी 2021 को आयोजित होगा।

Created On :   29 April 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story