खत्म हुई कुली नं. 1 की शूटिंग, वरुण ने पैनकेक के साथ मनाया जश्न

खत्म हुई कुली नं. 1 की शूटिंग, वरुण ने पैनकेक के साथ मनाया जश्न
खत्म हुई कुली नं. 1 की शूटिंग, वरुण ने पैनकेक के साथ मनाया जश्न
हाईलाइट
  • खत्म हुई कुली नं. 1 की शूटिंग
  • वरुण ने पैनकेक के साथ मनाया जश्न

मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता वरुण धवन ने अपने पिता व निर्देशक डेविड धवन की आगामी फिल्म कुली नं. 1 की शूटिंग पूरी कर ली है, ऐसे में उन्होंने इस मौके का जश्न पैनकेक के साथ मनाया। अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को यह खबर इंस्टाग्राम के माध्यम से दी और फिल्म को मजेदार बताया।

वरुण ने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में वह नाश्ते में केला और चॉकलेट शिरप के साथ पैनकेक खाते नजर आ रहे हैं।

इसके कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, पैनकेक और शुक्रवार एक नंबर नाश्ता। हैशटैगकुली नं. 1 की शूटिंग खत्म, मैं अब तक की सबसे मजेदार फिल्म का हिस्सा बना, ऐसे में मैंने सोचा कि इस तरह जश्न मनाना चाहिए।

यह फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।

Created On :   21 Feb 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story