सलमान के बाडीगार्ड शेरा के खिलाफ गैंगरेप की धमकी का आरोप, fir दर्ज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के खिलाफ एक 31 वर्षीय महिला ने गैंग रेप की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। खार पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में महिला ने दावा किया है कि उसने टीवी रियलिटी शो ‘बिगबॉस’ के प्रतिभागी रहे जुबेर खान की सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने में मदद की थी। महिला के मुताबिक शेरा ने सेटलमेंट के लिए कहा और इनकार करने पर गैंगरेप की धमकी दी।
एक सामाजिक संस्था में काम करने वाली शिकायतकर्ता के मुताबिक शुक्रवार दोपहर ढाई बजे के करीब उसे फोन किया गया। फोन करने वाले शख्स ने खुद का नाम शेरा बताया। महिला के मुताबिक उसने कहा कि वह किसी शेरा को नहीं जानती इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि वह सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा बोल रहा है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि भाई को क्यों तकलीफ दे रही हो जो है आपस में सेटल कर लो। महिला के मुताबिक उसने सेटलमेंट से इनकार करते हुए सलमान, बिगबॉस, एंडेमाल और कलर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही। इसके बाद शेरा ने गालियां देते हुए कहा कि तू हमको बदनाम करेगी। हम 10 लोगों के सामने तेरा गैंगरेप करेंगे। महिला के मुताबिक शेरा ने अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे गालियां दीं। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने शेरा के साथ मोबाइल पर हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली है। पुलिस को यह रिकार्डिंग सबूत के तौर पर सौंपी गई है। जिसके बाद खार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस के मुताबिक फिलहाल आरोपों की छानबीन की जा रही है। शेरा लंबे समय से सलमान के साथ है। फिल्म ‘बाडीगार्ड’ में भी वह नजर आया था।
Created On :   21 Oct 2017 7:22 PM IST