दुलकुएर सलमान द्वारा निर्मित पहली फिल्म की कमाई 25 करोड़ के पार

First film produced by Dulquer Salman crosses 25 crores
दुलकुएर सलमान द्वारा निर्मित पहली फिल्म की कमाई 25 करोड़ के पार
दुलकुएर सलमान द्वारा निर्मित पहली फिल्म की कमाई 25 करोड़ के पार
हाईलाइट
  • दुलकुएर सलमान द्वारा निर्मित पहली फिल्म की कमाई 25 करोड़ के पार

हैदराबाद, 27 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने अभिनेता दुलकुएर सलमान द्वारा निर्मित पहली फिल्म वराने अवश्यामुंद ने 25 करोड़ की कमाई पार कर ली है।

टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट इंडिया टाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म का थिएटर में यह तीसरा हफ्ता है, जिसने अब तक बॉक्स ऑफिस में 25 करोड़ की कमाई को पार कर लिया है।

वराने अवश्यामुंद का निर्माण दुलकुएर ने एम स्टार एंटरटेनमेंट्स के सहयोग से अपने बैनर वेफेरर फिल्म्स के तले किया है।

फिल्म का निर्देशन सत्यन अन्थिकड के बेटे अनूप ने किया है। फिल्म में दुलकुएर के अलावा सुरेश गोपी, शोबना और कल्याणी प्रियदर्शन भी हैं।

Created On :   27 Feb 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story