जॉन और अदिति की नई फिल्म का फर्स्ट लुक जारी

First look of John and Aditis new film released
जॉन और अदिति की नई फिल्म का फर्स्ट लुक जारी
जॉन और अदिति की नई फिल्म का फर्स्ट लुक जारी

मुंबई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी ने अपनी एक आगामी शीर्षकहीन फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को जारी किया है, जिसमें अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह भी हैं।

तस्वीर में अदिति कुर्ता व शरारा में नजर आ रही हैं जबकि जॉन पगड़ी के साथ दाढ़ी में दिखाई पड़ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को साझा करते हुए अदिति लिखती हैं, नई शुरुआत की ओर।

दीया मिर्जा इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखती हैं, शानदार अदु। ऑल द बेस्ट।

एक यूजर ने भी कमेंट करते हुए लिखा, लुक काफी पसंद आया।

बताया जा रहा है कि जॉन और अदिति इस क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी में मुख्य किरदारों के दादा-दादी के किरदार में नजर आएंगे।

दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता भी फिल्म में शामिल हैं जिसे काशवी नायर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   26 Aug 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story