कार्थी की विरुमन का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

By - Bhaskar Hindi |14 Jan 2022 12:09 PM IST
बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म कार्थी की विरुमन का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
हाईलाइट
- कार्थी की विरुमन का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। निर्देशक मुथैया की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर विरुमन का फर्स्ट -लुक शुक्रवार को पोंगल के शुभ अवसर पर रिलीज किया गया।
फिल्म ने कई कारणों से बड़ी दिलचस्पी पैदा की है। निर्देशक शंकर की बेटी अदिति शंकर इस फिल्म के साथ फिल्म उद्योग में एक अभिनेत्री के रूप में अपनी शुरूआत कर रही हैं। फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है।
वहीं निर्देशक मुथैया की कार्थी के साथ पिछली फिल्म कोम्बन हिट रही थी, इससे प्रशंसकों को विरुमन से भी बड़ी उम्मीदें है।
विरुमन के फस्र्ट लुक पोस्टर में कार्थी सोच में डूबे हुए दिख रहे है।
फिल्म, जिसमें युवान शंकर राजा का संगीत है, का निर्माण 2डी एंटरटेनमेंट ने किया है।
आईएएनएस
Created On :   14 Jan 2022 3:00 PM IST
Next Story