'विक्टोरिया एंड अब्दुल' में अली फैजल का FIRST लुक, सत्य घटना पर आधारित है फिल्म
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 7:41 AM IST
'विक्टोरिया एंड अब्दुल' में अली फैजल का FIRST लुक, सत्य घटना पर आधारित है फिल्म
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अली फैजल की फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' ( Victoria and Abdul ) का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म से अली इंटरनेश्नल फिल्मों में अपना डेब्यू करने वाले है। उनके साथ जुडी डेंच भी इस फिल्म में नजर आएंगी।
फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में रानी विक्टोरिया और उनके नौकर अब्दुल करीम के बीच की अटूट दोस्ती को दिखाया गया है। आपको बता दें फिल्म में जुडी डेंच ने रानी विक्टोरिया का किरदार निभाया है और अली फैजल उनके नौकर अब्दुल करीम की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म सितंबर में रिलीज होगी।
Created On :   25 July 2017 10:57 AM IST
Next Story