केदारनाथ : सारा अली खान की पहली मूवी का फर्स्ट लुक रिलीज
डिजिटल डेस्क,मुंबई। सैफ अली खान की लाड़ली सारा अली खान बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। वो फिल्म "केदारनाथ" डेब्यू करने जा रहीं हैं। इस फिल्म में सारा के ऑपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग एक महीने से केदारनाथ में चल रही थी। पहले शेड्यूल का शूट खत्म हो चुका है और स्टार-कास्ट अब मुंबई लौट आई हैं।
अब तक फिल्म के पहले पोस्टर के अलावा सेट से कोई भी फोटो सामने नहीं आई थी, लेकिन हाल ही में सारा का फर्स्ट लुक भी रिलीज हो गया है। फोटो में वो हाथ में छाता लिए हुए हैं। सारा इस फोटो में बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं।
डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने इंस्टाग्राम पर सुशांत और सारा के साथ फोटो शेयर कर पहले शेड्यूल के खत्म होने की जानकारी दी थी। इसमें तीनों के चेहरों की खुशी देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शूटिंग शानदार तरीके से निपटी है।
अभिषेक कपूर ने कहा, "ये शेड्यूल शानदार रहा, पहाड़ों पर शूट करना आसान नहीं होता क्योंकि मौसम हमेशा बदलता रहता है, लेकिन पहाड़ों के देवता ने हम पर कृपा की और हमारा शेड्यूल बहुत अच्छे से निपट गया।"
18 सेकंड का एक मोशन पोस्टर जारी
फिल्म का पहला पोस्टर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था। पोस्टर में भगवान शिव, केदारनाथ मंदिर, हिमालय पर्वत के अलावा एक पिटठू दिख रहा था। इससे पहले फिल्म का 18 सेकंड का एक मोशन पोस्टर जारी हुआ था।
एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म साल 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ त्रासदी पर आधारित है। इसमें सारा-सुशांत की अनोखी लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था, हमारी फिल्म की कहानी में एक पैशनेट लव स्टोरी है, जो तीर्थयात्रा से जुड़ी हुई है। फिल्म जून 2018 को सिनेमाघरों में आएगी।
Created On :   8 Oct 2017 11:40 AM IST