'द गुड महाराजा' में नजर आएंगे संजय दत्त, रिलीज हुआ फिल्म का पहला पोस्टर 

first poster of Sanjays second film The Good Maharaja is released
'द गुड महाराजा' में नजर आएंगे संजय दत्त, रिलीज हुआ फिल्म का पहला पोस्टर 
'द गुड महाराजा' में नजर आएंगे संजय दत्त, रिलीज हुआ फिल्म का पहला पोस्टर 

डिजिटल डेस्क,मुंबई। एक्टर संजय दत्त ने बॉलीवुड में काफी हिट फिल्में दी हैं। उन्हें उनके कई फिल्मों में निभाए गए अलग-अलग गिरदारों के लिए याद किया जाता है। लंबा वक्त जेल में बिताने के बाद संजय एक बार फिल्मों में अपनी सेकेंड इनिंग्स के साथ धमाल मचाने को तैयार है। उनकी कमबैक मूवी "भूमि" 22 सितंबर को रिलीज हो रही है, लेकिन उससे पहले ही उनकी दूसरी फिल्म "द गुड महाराजा" का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।

फिल्म का डारेक्शन उमंग कुमार कर रहे हैं। बॉलीवुड ब्लॉग नाम के एक इंस्टा अकाउंट ने संजय दत्त के इस लुक को शेयर किया है। पोस्टर में संजय काफी रॉयल अंदाज में नजर आ रहे हैं। 

बता दें कि उमंग कुमार की ये फिल्म एक हिस्टोरिकल कहानी पर आधारित है। जिसमें ब्रिटिश शासन के समय को दिखाया जाएगा और फिल्म नवानगर के राजा पर केंद्रित है। 
हाल ही में खबर आई थी कि आशुतोष गोवारीकर भी इसी सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने वाले हैं। लेकिन उमंग ने इस रेस में आगे बढ़ते हुए पोस्टर जारी कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वो इस फिल्म पर पिछले डेढ़ साल से काम कर रहे हैं।
 

Created On :   31 Aug 2017 10:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story