तो इस कारण 'ढिंचैक पूजा' के वीडियो को यूट्यूब से किया गया डिलीट

For this reason, the video of Dhinkach Pooja has been deleted from YouTube
तो इस कारण 'ढिंचैक पूजा' के वीडियो को यूट्यूब से किया गया डिलीट
तो इस कारण 'ढिंचैक पूजा' के वीडियो को यूट्यूब से किया गया डिलीट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई दिनों से अपने गानों से सोशल मीडिया की सनसनी बनी 'ढिंचैक पूजा' के वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया है। इसके पीछे कटप्पा का हाथ बताया जा रहा है। अरे..अरे..घबराइए मत,हम बाहुबली के कटप्पा की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि 'ढिंचैक पूजा' के एक टीम मेंबर जिसका नाम भी कटप्पा है, उसकी बात कर रहे हैं। 

दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनके टीम मेंबर कटप्पा सिंह ने यूट्यूब से कॉपीराइट के कारण सभी गानों को डिलीट करने की मांग की थी। जिसके बाद यूट्यूब से 'ढिंचैक गर्ल' के सभी गाने हटा दिए गए हैं।

आपको बता दें कि ढिंचैक पूजा का 'सेल्फी मैंने ले ली आज' गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद ही ढिंचैक पूजा को सब पहचानने लगे। 'दारू-दारू', 'स्वैग वाली टोपी मेरी' जैसे कई गाने भी जबरदस्त पॉपुलर हुए। लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलरिटी 'सेल्फी मैंने ले ली आज' को मिली, इस गाने को अभी तक यूट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Created On :   13 July 2017 1:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story