इंडियन सिनेमा में बढ़ा राजनेताओं की बायोपिक का ट्रेंड, रिलीज हुआ जयललिता की बायोपिक का पोस्टर 

Former Chief minister actress Jayalalithas biopic poster released
इंडियन सिनेमा में बढ़ा राजनेताओं की बायोपिक का ट्रेंड, रिलीज हुआ जयललिता की बायोपिक का पोस्टर 
इंडियन सिनेमा में बढ़ा राजनेताओं की बायोपिक का ट्रेंड, रिलीज हुआ जयललिता की बायोपिक का पोस्टर 

डिजिटल डेस्क । इंडियन सिनेमा में लगातार बायोपिक का ट्रेंड बढ़ रहा है। अब तक बॉलीवुड से लेकर खेल जगत की हस्तियों तक और पत्थर तोड़ने वाले आम आदमी से लेकर माफिया की दुनिया के डॉन्स तक की बायोपिक बन चुकी है। लेकिन अब सिनेमा जगत में लगातार राजनेताओं की बायोपिक्स का ट्रेंड बढ़ रहा है। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की बायोपिक आने वाली है, मनमोहन सिंह की बायोपिक की तस्वीरें भी आती रहती हैं।  टॉलीवुड में सुपरस्टार और पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी रामा राव की बायोपिक भी सुर्खियों में है। और अब राजनेताओं की बायोपिक की लिस्ट में तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मु्ख्यमंत्री जयललिता का नाम भी शामिल हो गया है। जयललिता पर आधारित फिल्म आयरन लेडी बनाई जा रही है। जिसका पोस्टर जारी किया गया है। 

 

 

Created On :   23 Sept 2018 11:18 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story