फोर मोर शॉट्स प्लीज! की अप्रैल में होगी वापसी

Four More Shots Please! Will return in april
फोर मोर शॉट्स प्लीज! की अप्रैल में होगी वापसी
फोर मोर शॉट्स प्लीज! की अप्रैल में होगी वापसी
हाईलाइट
  • फोर मोर शॉट्स प्लीज! की अप्रैल में होगी वापसी

मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। अमेजन ओरिजनल सीरीज के पहले संस्करण की सफलता के बाद फोर मोर शॉट्स प्लीज! का दूसरा संस्करण अप्रैल में रिलीज होगी।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, अमेजन प्राइम वीडियो ने ऐलान किया कि सीरीज के दूसरे संस्करण को 17 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।

इसमें प्रतीक बब्बर, लीजा रे, मिलिंद सोमन, नील भूपलम, सिमोन सिंह के साथ सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गागरू जैसे कलाकार हैं। देविका भगत द्वारा इस सीरीज की कहानी लिखी गई है, जिसे नूपुर अस्थाना ने निर्देशित किया है। इसके संवादों को ईशिता मोइत्रा ने लिखा है।

इस दिन अमेजन प्राइम वीडियो ने शो के दूसरे संस्करण के पहले लुक का भी अनावरण किया, जिसमें इसके चारों मुख्य किरदार खुद को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशन्स लिमिटेड द्वारा निर्मित इस शो का निर्माण रंगीता प्रीतिश नंदी ने किया है।

Created On :   8 March 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story